थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा लगातार की जा रही अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही

थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा लगातार की जा रही अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही

थाना प्रभारी मोरवा *मनीष त्रिपाठी* द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा *राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में मोरवा बाजार, नगर निगम पार्क, बीएमएल कॉलोनी पार्क, स्टेडियम एवं विभिन्न स्कूलों के सामने भ्रमण कर अराजक तत्वों को डांट फटकार की जा रही है। इसी कड़ी में आज थाना प्रभारी मोरवा स्वयं अपने बल के साथ स्कूल की छुट्टी के समय कन्या स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती स्कूल के सामने पहुंचकर बिना काम के खड़े लड़कों, तीन सवारी, फर्राटा भरने वाले लड़कों एवं शाम को पार्कों में अनावश्यक बैठने वाले लड़कों को पकड़कर डांटा एवं हिदायत दी कि भविष्य में यदि अनावश्यक स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के आसपास एवं पार्कों में घूमते पाए जाते हैं एवं तीन सवारी बैठकर तेज रफ्तार हॉर्न बजाते हुए चलते हैं तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।