तपोभूमि धरौली के युवाओं द्वारा लगभग 50 किलोमीटर साइकल चलाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया गया जागरूक

तपोभूमि धरौली के युवाओं द्वारा लगभग 50 किलोमीटर साइकल चलाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया गया जागरूक

आपको बता दें इस वक्त की बड़ी खबर सिंगरौली जिला के चितरंगी ब्लाक से तपोभूमि धरौली की है जहां पर तपोभूमि क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क सेना प्रशिक्षण देर है कमांडो विनोद कुमार सिंह चंदेल जी द्वारा युवाओं के साथ आज माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जन्मोत्सव पर लगभग 50 किलोमीटर साइकिल प्रचार रैली का सफर करते हुए गांव गांव लोगों को सत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रचार प्रसार किया धरौली विजयपुर सुकहर कुडैनिया होते हुए गिर छादा चितरंगी मे पूर्व प्राचार्य एसबी सिंह द्वारा युवाओं के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए हर क्षेत्र में अपने आप को सशक्त नागरिक बनना ही आप सब युवाओं का परम धर्म और कर्तव्य है इसके बाद तहसील चितरंगी में तहसीलदार कुनाल रावत द्वारा सभी युवाओं को आज के सराहनीय प्रयास की सराहना करते हुए समस्त युवाओं को बधाई दिया इसके बाद युवा टीम अपने निर्धारित स्थान बगदरा पौड़ी बड़कुड खैरा होते हुए धरौली पहुंचे कमांडो विनोद कुमार सिंह के अनुसार आज हम सब माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जन्म उत्सव को और वैक्सीनेशन महा अभियान में जागरूकता रैली के रूप में सब युवा सम्मिलित हुए