बरगवां पुलिस की कार्यवाहीअ वैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर मय टाली जप्त

बरगवां पुलिस की कार्यवाहीअ वैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर मय टाली जप्त

बरगवां पुलिस ने रेत का अवैध रूप से खनन के बाद परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। इस संबंध में *थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सिंह* ने बताया कि *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देश पर खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में *काचन नदी चिनगीटोला* से अवैध तौर पर रेत उत्खनन कर लेजाते ट्रैक्टर को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि गस्त में लगे हमारे पुलिस कर्मियों को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कोई अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहा है। जिसके बाद *अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में गठित टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बिना नंबर का *महिंद्रा बी 275 डीआई ट्रेक्टर की टाली में 03 घन मीटर रेत* को जप्त कर आरोपी चालक/मालिक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 472/21 की धारा 379, 414 भादवि एवं खान अधिनियम 1952 की धारा 4 व 21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, आरक्षक विकेश सिंह एवं नायक सेतबंधु पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।