जिला स्तरीय शातिं सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित कोविड गाईड लाईन के नियमो का पालन करते हुये मनाये त्योहारः-कलेक्टर

जिला स्तरीय शातिं सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित
कोविड गाईड लाईन के नियमो का पालन करते हुये मनाये त्योहारः-कलेक्टर

सिंगरौली 4 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द कुमार सिंह के उपस्थिति मे शांति सुरंक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये कहा कि सिंगरौली जिलें मे सभी त्योहारो को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की परंम्परा रही है। उसी प्रकार आने वाले त्योहारो गणेष चतुर्थी सहित आने वाले अन्य त्योहारो को भी मनाये।
कलेक्टर ने कहा कि त्योहारो को कोविड गाईड लाईन के नियमो का पालन करते हुये मनाया जाये। सभी पण्डालो का आकार अधिकतम 30/45 नियत किया गया है त्योहारो के दौरान किसी भी प्रकार का जूलूस प्रदर्षन नही किये जायेगे। पण्डालो मे आयोजको को सेनेटाईजर मास्क अनिवार्य रूप से रखना होगा। बिना मस्क के किसी भी व्यक्ति को पण्डालो मे प्रवेष करने की अनुमति नही होगी। पण्डाल स्थलो पर दर्शको की भीड़ एकत्रि करने की अनुमति नही होगी। सोसल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। विसर्जन स्थल पर मर्तियो को ले जाने हेतु 10 व्यक्तियो के समूह की अनुमति होगी इसके लिए आयोजको को अलग से संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र मे बनाये गये पण्डालो की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था करनी होगी। साथ ही विसर्जन दिवस के दिन अपने वाहानो मे मूर्ति प्राप्त नियत स्थलो मे मूर्तियो का विसर्जन किया जायेगा।
उन्होने कहा कि मूर्तियो की सुरंक्षा व्यवस्था समितियो द्वारा गठित टीम की होगी। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह ने कहा कि सभी व्यवस्थापक अपना पण्डाल निर्धारित साईज के अनुसार बनाये। कम जगह वाले स्थानो पर मूर्तिया स्थापित ना करे प्रतिमाओ को स्थापित करने के लिए प्रशासन से स्वीकृती प्राप्त करे। उन्होने कहा पण्डालो मे विद्युत कनेक्शन वे व्यवस्थित ढंग से कराये ताकि विद्युत करेट से दुर्घटना होने की संभावना न रहे। इसके अलावा उपस्थित सदस्यो से भी सुझाव लिए गये। बैठक के अंत मे कलेक्टर श्री मीना के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आगे आने वाले त्योहारो की अंग्रीम सुभकमना दी गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आरपी सिंह, सीएसपी देवेष पाठक, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर सहित विधायक के प्रतिनिधि डीएन शुक्ला, वरिष्ट समाजसेवी राम अषोक शर्मा, अरविंद सिंह चंदेल, डॉ. डी.के मिश्रा, सहनवाज खान, एस.डी गर्ग, व्यापर संघ के अध्यक्ष राजराम केशरी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।