बैको से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को शत प्रतिशत मिलेः-कलेक्टर

बैको से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को शत प्रतिशत मिलेः-कलेक्टर

संप्ताह के तीन दिन आयोजित होगे जनाधिकार शिविर
सिंगरौली 4 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे डीएलसीसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। जिसमे बैको से संबंधित सभी बी.सी. उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित बैको के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये कि बैको से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियो को दिया जाना सुनिश्चित करे। जिला प्रशासन के द्वारा जनाधिकार शिविर का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे बैको से संबंधित योजनाऐ लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त नही हो रही है। उन्होने कहा कि जन धन के खातो के साथ साथ बीमा सुरंक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना के खाते लक्ष्य के अनुसार नही खोले गये है। उन्होने कहा कई कैम्पो मे बैको के बी.सी निर्धारित समय पर नही पहुच रहे है उन्होने निर्देश दिया कि सभी बैकर्स अपने प्रतिनिधियो को अनिवार्य रूप से निर्धारित दिनो मे जनाधिकार कैम्पो मे भेजे तथा अधिक से अधिक लोगो का जन धन, सुरंक्षा बीमा, पेशन योजना के खाते खोलने का कार्य किया जा सके। े इसके लिए एक दिन पहले फर्मो का वितरण कर दिया जाये। जिससे संबंधित व्यक्ति अपना आवेदन निर्धारित समय मे कैम्प मे दे सके या संबंधित पंचायतो को सचिव, रोजगार सहायक एकंत्र कर सके।
कलेक्टर ने कहा कि पंचातयो मे जहा शासकीय उचित मूल्य की दुकाने एवं टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है ऐस स्थलो पर अधिक लोगो का आना जाना होता उन स्थलो पर समय बी.सी पहुचकर बीमा योजना के खाते खोलना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कैम्पो मे अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारी एवं आर.आर.टीम के सदस्य निर्धारित समय पर पहुचेगे। तथा एक दिन पूर्व सभी तैयारिया प्रचार, प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित करे। कैम्प प्रातः 10 प्रारंभ करे तथा निर्धारित की गई योजनाओ लाभ प्रदान करे। कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिये कि जो बी.सी कैम्प मे नही पहुच पाते उन्हे पृथक किया जाये। उन्होने कहा कि संप्ताह मे तीन दिन मंगलवार, गुरूवार तथा शानिवार को कैम्पो का आयोजन किया जायेगा।
वही पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह ने उपस्थित बैको के प्रतिनिधियो से कहा कि आप सब अपने अपने बैंको मे अनिवार्य रूप सीसी टीव्ही कैमरा लगवाये तथा जो प्राईवेट सुरंक्षा गर्ड रखे गये है उनका वेरिफिकेशन कराये। उन्होने निर्देश दिया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बैक खातो के संबंध मे जो जानकारी चाही गई है उसे उपलंब्ध कराये उन्होने कहा कि सुरंक्षा मे तैनात गार्ड अपनी वर्दी मे रहे तथा बैकर्स अपने नजदीकी थाना चौकी प्रभारी आदि का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर आपसी समजस्य बनाये रखे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, निगमायुक्त आरपी सिंह, एलडीएम अमर सिंह सहित बैको के प्रतिनिधिगण, जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध रूप शराब परिवहन करने वाले बुलोरो वाहन को राजसात करने का जिला दण्डाधिकारी ने पारित किया आदेश
सिंगरौली 4 सितम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे बुलोरो वाहन पंजीयन क्रमांक यूपी 64 एल 4666 को राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया है। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के तहत थाना सरई के द्वारा आलोक सिंह पिता अखिलेश सिंह निवासी ग्राम चिरई डांड पुलिस थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद बिहार के बुलोरो वाहन यूपी 64 एल 4666 के माध्यम से अवैध रूप शराब 8 पेटी कुल 68 लीटर किमत करीब 30400 का परिवहन करते हुये पाया गया था एवं आरोपी गण के विरूद्ध थाना सरई मे अपराध क्रमांक 625/2020-21 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 1915 का पंजीबंद्ध कर उनके कब्जे से अवैध मदिरा एवं बुलोरो वाहन जंप्त किया जाकर पुलिस अभिरंक्षा मे लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा उपरोक्त प्रकरण मे जप्त किये गये वाहन को आबकारी अधिनियम के तहत राजसात किये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके सुनवाई उपरान्त जिलादण्डाधिकारी द्वारा जंप्तसुदा वाहन को राजसात किये जाने का आदेष पारित करते हुये वाहन मे पाई गई अवैध शराब कुल 68 लीटर मध्यप्रदेष शासन के पंक्ष मे राजसात करते हुये जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली एवं थाना प्रभारी सरई जिला सिंगरौली को आदेषित किया गया है कि तत्काल राजसात वस्तुओ के निपटारे के संबंध मे निर्मित नियमो के अंतर्गत राजसात वाहन एवं शराब के नियमानुसार निर्वतन की कार्यवाही करे।