सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने ग्राम पंचायत क्षेत्र बरहपान मुड़वनिया में शासकीय हाई स्कूल का किया लोकार्पण
जिले के भाजपा मंडल तियरा में *ग्राम पंचायत क्षेत्र बरहपान(मुड़वनिया) में शासकीय हाई स्कूल जिसका लागत-(86 लाख 96 हजार का लोकार्पण सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस के द्वारा किया गया* जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी भाइयों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और आगे बढ़े जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आए विधायक जी का जोरदार स्वागत ग्रामीणो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित:- रोहिणी प्रसाद पांडेय जिला शिक्षा अधिकारी,डॉ पी एन सिंह डीपीसी, मेघनाथ बैस पूर्व जिलापंचायत सदस्य,आशा यादव भाजपा वरिष्ठ नेत्री, चंद्र प्रताप विश्वकर्मा निवर्तमान अध्य्क्ष नगर पालिक निगम सिंगरौली, रजनीश पांडेय पूर्व नेता प्रतिपक्ष, एकतीस चंद बैस मंडल अध्यक्ष तियरा,श्री देवेश पांडेय जी, बद्री नारायण बैस, चित्रकूट राम बैस सरपंच बरहपान,शंकर दयाल बैस अम्बिका प्रसाद विश्वकर्मा सरपंच चरगोड़ा,शिवराम पनिका मण्डल महामंत्री, प्रेमचंद विश्वकर्मा मंडल उपाध्यक्ष,पवन सिंह मण्डल उपाध्यक्ष,जवाहरलाल जायसवाल एवं भारी संख्या ग्रामीण आदिवासी जनता मौजूद रहे।।