मोरवा पुलिस की दूसरे दिन भी जारी रही कार्यवाही देर रात मोरवा मुख्य मार्ग में खड़े वाहनों से डीजल व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा 2 नाबालिग सहित कुल 11 गिरफ्तार सिंगरौली

मोरवा पुलिस की दूसरे दिन भी जारी रही कार्यवाही देर रात मोरवा मुख्य मार्ग में खड़े वाहनों से डीजल व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा
2 नाबालिग सहित कुल 11 गिरफ्तार
सिंगरौली

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देश पर *एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी* द्वारा बीती रात बड़ी कार्यवाही कर 11 शातिर चोरों एवं कबाडियों को गिरफ्तार किया गया है।

मोरवा पुलिस को बीते कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ डीजल चोर व कबाड़ी क्षेत्र में सक्रिय हुए हैं। जो मेन रोड मोरवा से लेकर खनहना तक रात में खड़ी कोल व अन्य गाड़ियों से डीजल निकालते हैं। इस मामले में स्वयं थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम को तो दूसरी *उपनिरीक्षक विनय शुक्ला* के नेतृत्व में घेराबंदी कर रात्रि में चटका नाला एवं एनसीएल ऑफिस के सामने झाड़ियों में धरपकड़ के लिए छुपे रहे। देर रात जैसे ही डीजल चोर करीब आए गाड़ियों के दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग समय में घेराबंदी कर कुल 11 चोरों को डीजल चोरी करते से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए 11 लोगों में 2 नाबालिग शातिर चोर भी शामिल हैं, जिनके ऊपर कई अपराध दर्ज हैं तथा अन्य 9 में से अधिकतर आरोपियों पर कई कई अपराध दर्ज हैं। जिसमें से *रामा बैगा, रामकेवल बैगा, ददाले बैगा, सोनू बैगा, रामसकल बैगा सभी निवासी क़नूहड़* के हैं जो पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस को इनके पास से लोहे की रॉड, टॉर्च, जरीकेन, डंडा, कुल्हाड़ी मिले है। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 492/ 21 दर्ज किया गया है। दूसरी टीम द्वारा दो नाबालिग एवं अन्य चार को पकड़ा जिनके *नाम रायसिंह, राजमन सिंह, लक्ष्मण बिंद एवं भगवानदास बिंद* है जिनके खिलाफ अपराध क्रमांक 491/ 21 दर्ज किया गया।
सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसकी निशानदेही पर अन्य डीजल खरीददारों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।