भगवती मानव संगठन ने पकड़ा 16 पेटी देशी-विदेशी शराब वाहन सहित आरोपी को किया सरई पुलिस के हवाले, शराब ठेकेदार की मिली भगत से चल रहा है कारोबार

भगवती मानव संगठन ने पकड़ा 16 पेटी देशी-विदेशी शराब वाहन सहित आरोपी को किया सरई पुलिस के हवाले, शराब ठेकेदार की मिली भगत से चल रहा है कारोबार

सिंगरौली 29 अगस्त। आबकारी एवं पुलिस की नजर में देशी, विदेशी सहित महुए की शराब अवैध रूप से कहीं नहीं बिक रही है। लेकिन इनकी पोल तब खुल गयी जब भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील सरई ने घिरौली के रहरवारी टोला में आज रविवार की सुबह करीब 5 बजे एक स्कार्पियो वाहन को घेराबंदी कर दबोच लिया। स्कार्पियो वाहन में 16 पेटी देशी, विदेशी शराब बरामद हुई। भगवती मानव कल्याण संगठन के कर्ताधर्ताओं ने शराब व आरोपी तथा वाहन को कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। हैरानी की बात है कि उक्त कार्रवाई को करने में पुलिस को दिनभर का वक्त लग गया।
जानकारी के मुताबिक भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील इकाई सरई के कार्यकर्ताओं को कहीं से खबर मिली की रजमिलान तरफ से एक स्कार्पियो वाहन क्र.एमपी 66 सी 5929 संदिग्ध हालत में आ रही है उसमें भारी मात्रा में कार्टून रखे गये हैं। इसकी सूचना मिलते ही उक्त संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और नशामुक्त जागरूकता अभियान के तहत घिरौली गांव में वाहन को रोकवाने का प्रयास करने लगे। किन्तु चालक वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक भगवती मानव कल्याण संगठन ने भी संदिग्धों से कहीं आगे दिमाग चलाते हुए जगह-जगह सड़क को जाम कर वाहन को घेरते हुए सरई टीआई संतोष तिवारी को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष उक्त वाहन की तलाशी ली गयी। जिसमें 16 पेटी अवैध देशी, विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 70 हजार रूपये है। वहीं पुलिस ने आरोपी हर्षित सिंह पिता कृण कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी प्रताप पुर थाना माड़ा, भारतराज सिंह पिता सुरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी मुंगारी थाना अटुंगी, जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी रजमिलान के शराब भ_ी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने मौके से आरोपियों के साथ-साथ स्कार्पियो वाहन एवं देशी,विदेशी शराब को अपने कब्जे मेंं लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में टीआई संतोष तिवारी, एएसआई जेपी वर्मा के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
००००००
पुलिस-आबकारी महकमा का मिला है संरक्षण
भगवती मानव कल्याण संगठन के कई पदाधिकारियों का आरोप है कि पुलिस एवं आबकारी विभाग की मिली भगत से जिले भर के देशी-विदेशी एवं महुआ शराब की बिक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है। देशी, विदेशी ठेकेदारों पर पुलिस व आबकारी अमला मेहरबान है। चर्चा यहां तक है कि प्रत्येक दुकानों से इनका बेहतर तालमेल है और महीने में इनसे मेल मुलाकात होती रहती है। धीरे-धीरे यह बात सार्वजनिक हो चुकी है। इसीलिए पुलिस व आबकारी महकमा देशी, विदेशी शराब के ठेकेदार विरूद्ध कार्रवाई करने के बजाय दरियादिली दिखाते हुए आवभगत करने में लगे रहते हैं।