कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण,साफ-सफाई रखने के निर्देश
सिंगरौली 27 अगस्त। कलेक्टर राजीव रंजन मीना आज अचानक सुबह जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने ट्रामा सेंटर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय व सह ट्रामा सेंटर में कलेक्टर के आने की सूचना से स्वास्थ्य सेवकों में हड़कम्प मच गया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे कलेक्टर राजीव रंजन मीना अचानक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के भी इंतजाम होने चाहिए उसकी हम अब मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा यहां ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही हैं। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में दिख रही गंदगी के लिए उसको तत्काल साफ करवाये जाने तथा कचरे को उठवाए जाने के साथ डस्टबिन भी जगह जगह रखाये जने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे ठेकेदार को 5 सितंबर तक आईसीयू तथा आरटीपीसीआर को पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में नर्सो की कमी को लेकर रिक्त पदों की जानकारी भोपाल भेजने को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किये। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.एनके जैन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवक मौजूद थे।