बरका चौकी(थाना सरई) पुलिस की बड़ी सफलता अवैध रेत का उत्खनन करते 01 ट्रेक्टर मय
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में अनुविभागीय अधि (पुलिस) महोदया प्रियंका पाण्डेय एवं निरी, संतोष कुमार तिवारी (थाना प्रभारी सरई) की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी बरका उनि विजय कुमार पुष्पकार के नेतृत्व में अवैध रेत का के उत्खनन करते 01 ट्रैक्टर मय ट्राली व रेत सहित हुआ जम
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26-27/08/2021 की दरम्यानी रात दौरान भ्रमण चौकी प्रभारी बरका को सूचना मिली की एक ट्रैक्टर तुलसी चौरा के पास, बरहवाडोल नाला से अवैध रूप से रेत लोड कर रहा है, की सूचना पर तस्दीक हेतु मय हमराठी स्टाफ व गवाहान को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान तुलसी चौरा के पास, बरहवाडोल नाला पर जैसे ही पहुँचे, उक्त ट्रेक्टर का चालक व रेत लोड करने वाले लेबर पुलिस को दूर से आता देखकर भाग गये, जिनकी पीछा किया किन्तु नहीं मिले, जो मौके पर से उक्तादा हालात में एक बिना नम्बरका नीले रंग का ट्रेक्टर न्यू होलैंड 3032 जिसका इंजन के 324 44838 तथा चेसिस क्र NHN303202HB380732 जिसकी ट्राली में अवैध उत्खनन की गई रेत लोड है, वाहन सहित कुल कीमत करीबन 650000/- (छ लाख पचास हजार रूपये) को गवाहान के समक्ष वजह सबूत मुताबिक पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा जमशुदा ट्रेक्टर को चौकी परिसर लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया तथा अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 379,414 ताहि 4,2। खान एवं खनिज अधिनियम एवं 27/177 मो. की एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय योगदान:- निरी, संतोष तिवारी (थाना प्रभारी सरई), उनि विजय कुमार पुष्पकार (चौकी प्रभारी बरका), आर. 397 तेजप्रताप टॉडिया, 586 लोकेन्द्र सिंह, 78 रामकिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।