एनसीएल जयंत खदान के समीप पानी में तैरता मिला वृद्ध का शव, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला
*परिचितों ने हत्या की आशंका जताई*
एनसीएल की जयंत परियोजना स्थित खदान के गार्लेज ड्रेनेज में शुक्रवार देर शाम एक वृद्धि के तैरते शव से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के निर्देशन में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को वहां से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार *भागीरथ उर्फ लालजी उम्र 62 वर्ष निवासी खेराही थाना ओबरा जिला सोनभद्र* 3 दिन पूर्व ही अपनी रिश्तेदारी में मोरवा आया था, जो आज सुबह करीब 4 बजे से घर से लापता बताया जा रहा था। काफी छानबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो स्थानीय लोगों ने उसका शव जयंत खदान के समीप गार्लेज ड्रेनेज में तैरता दिखा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, वहीं हाथ गमछे से बांधे गए थे, जिस कारण मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बरहाल इस पूरे मामले पर मोरवा पुलिस जांच में लगी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी।