माफियाओं के विरुद्ध थाना प्रभारी ने खोला मोर्चा अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रिपर को चितरंगी पुलिस ने दबोचा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत चितरंगी पुलिस की कार्रवाई में गोपद नदी से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते की ट्रिपर वाहन को धर दबोचा गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी चितरंगी एसएन सिंह बघेल के सतत निगरानी में प्रतिबंधित क्षेत्र सोन नदी व गोपद नदी
के घाटों पर लगातार निगरानी व गस्त की जा रहा है, जिसके दौरान दिनांक 27, 8, 2021 को गोपद नदी से रेत उत्खनन की सूचना थाना प्रभारी चितरंगी डीएन राज को मिलने पर अपने थाने की टीम ने विशेषर साकेत आरक्षक अनुराग मिश्रा सुरेश परस्ते अनूप यादव जय प्रकाश पाल ओम प्रकाश शर्मा धर्मेंद्र यादव सहित तत्परता से दबिश देकर घेराबंदी कर अवैध रेत लोड कर परिवहन करते ट्रिपर वाहन क्रमांक सी.जी. 16 ए 1640 को जप्त कर उक्त वाहन व वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 300/21 धारा379,414 भादवि 4,21खान खनिज अधि.21,27,29,39(डी),51वन्य जीव संरक्षण अधि.2,41,51भारतीय वन अधिनियम आदि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।