निरीक्षक आर पी सिंह ने बरगवां थाने का संभाला पदभार

निरीक्षक आर पी सिंह ने बरगवां थाने का संभाला पदभार

अधीनस्थ कर्मियों के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों की ली जानकारी, अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को बताया अपनी प्राथमिकता

लंबे समय से शांत पड़े सिंगरौली जिले के पुलिस विभाग में शनिवार को थोक के भाव हुए तबादले में *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र सिंह* द्वारा बरगवां थाने की कमान *निरीक्षक आर पी सिंह* को सौंप दी गई। वही बरगवां निरीक्षक रहे *नरेंद्र प्रताप सिंह* को रक्षित केंद्र भेजा गया है। गौरतलब है कि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए रूटीन ट्रांसफर पर सतना जिले से आये *निरीक्षक आर पी सिंह* को नवीन पदस्थापना के तौर पर बरगवां थाने की कमान सौंपी गई है। पूर्व में भी वह सिंगरौली जिले के विध्यनगर व यातायात निरीक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कल हुए फेरबदल के बाद उन्होंने रविवार सुबह थाने का पदभार ग्रहण कर लिया। निरीक्षक आर पी सिंह ने कमान संभालने के बाद अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र का जायजा लिया व क्षेत्र में हो रहे अपराधों और अवैध कारोबार के साथ ही लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। मीडिया से वार्तालाप में निरीक्षक ने अपनी पहली प्राथमिकता अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर इस कारोबार से जुड़े अपराधियों पर लगाम कसना बताया। साथ ही रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही व एनएच के दुर्दशा के कारण दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही।