कोतवाली पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर की जा रही है चेकिंग
आगामी स्वतंत्रता दिवस 2021 हेतु सुरक्षा व्यवस्था के लिये किये गये कड़े इंतजाम, बी.डी.एस. टीम द्वारा कराई जा रही थाना क्षेत्र में चेकिंग,
होटल लॉज ढाबों को चेक किया गया
आगामी स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य में शहर की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह, अतिo पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री अनिल सोनकर के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश पाठक के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी वैढन अरुण पाण्डेय द्वारा सम्पूर्ण बैढन कस्बा में स्थित स्टेडियम, बस स्टेण्ड, जायका, आई.सी.एच., सत्या, सिंगरौली पैलेस, ओम, वाहेगुरू, कोहिनूर, राजकमल, टाईगर इन एण्डलीव, प्रताप, चन्द्रा पैलेस होटल, सदगुरू कृपा लॉज, ढाबा एवं सभी सार्वजनिक स्थलों पर थाना बैढन के पुलिस स्टाफ एवं बी.डी.एस. टीम को साथ लेकर सघन चेकिंग किया गया है, चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं को चेक किया गया है। ताकि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जा सके। बैढन शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुयें जगह-जगह वाहन चेकिंग कराई जा रही है एवं थाना क्षेत्र के बार्डर में विशेष पुलिस बल लगाकर जिले में प्रवेश कर रहें वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियों को लगातार चेक किया जा रहा है। सम्पूर्ण थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करवाई जा रही है।