भाजपा स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान सिंगरौली के मण्डल प्रभारीयों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

भाजपा स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान सिंगरौली के मण्डल प्रभारीयों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

आज दिंनाक 14/08/2021 को प्रदेश नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी शर्मा एंव कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी श्री शरदेन्दु जी तिवारी के निर्देश पर मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य स्वंयसेवक के रूप में तैनात करने के लिए आज भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण का कार्यक्रम राष्ट गीत के माध्यम से प्रारम्भ हुआ जिसमे जिला प्रभारी श्री विनोद यादव जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। भाजपा जिला प्रभारी श्री विनोद यादव ने समस्त मण्डलो के उपस्थित मण्डल प्रभारी को अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य स्वंयसेवक को सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी सेवा के उद्ेश्य को ध्यान में रख कर स्वच्छ राजनीति करती है। संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में भाजपा के 4580 कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वंयसेवको की भूमिका का निर्वहन अपने-अपने क्षेत्रो के बूथ पर करेगें। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आप आज यहॉ से पूर्णरूप से प्रशिक्षित होकर अपने-अपने मण्डल क्षेत्र में प्रत्येक पोलिंग बूथ के स्वास्थ्य स्वंयसेवक के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करे और स्थानीय प्रशासन एंव आमजनता, कोरोना पीड़ित परिवार के मध्य सेतु की भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करे। भाजपा स्वस्थ स्वंयसेवक अभियान के जिला प्रभारी श्री विनोद चौबे जी ने अपने अतिथियों का स्वागत किये साथ ही विषय वस्तु की जानकरी दिए कार्यकर्तओ को प्रशिक्षण देते हुए शहर के डॉक्टर श्री डीके मिश्रा जी ने कोविड-19 के लक्षण एंव उससे बचाव हेतु सुरक्षा के उपायो को ऐलोपैथिक पद्धति से अवगत करवाया। डॉ डीके मिश्रा जी ने कोरोना के टीके की महत्वता के बारे में बताया तथा कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षणो पर प्रकाश डाला और कहा की कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमे दवाई भी लेना है और प्रोटोकॉल नियमो का कड़ाई से पालन भी करना है। आर्युवेदिक उपचार एंव योग की महत्वता पर बताया की हम घर पर रहकर भी आर्युवेदी दवाओं का सेवन निश्चित मात्रा में कर इस बिमारी से अपने व अपने परिवार को बचा सकते है, चूकिं कोरोना का वायरस नासिका मार्ग से प्रवेश कर फंेफड़ो को संक्रमित कर रहा है। अतः इसलिए हम सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाती, जैसे कई योग, आसन व प्राणायाम आदि घर पर कर अपने शरीर के फेंफड़ो को एंव हृदय को सुरक्षित रख सकते है।प्रशिक्षण सत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी श्रीमती किरण सोनी आईटी प्रभारी आशीष पांडेय डाक्टर वर्ग प्रभारी डॉ केके सिंह जी जिला उपाध्य्क्ष श्री परवीन तिवारी महामंत्री श्री राजकुमार दुबे श्री दिलीप साह श्री लालपति साकेत जिलामंत्री श्री वशिस्ट पांडेय मंडल अध्यक्ष देवेश पांडेय भारतेन्दु पांडेय देवी वैश एकतीस बैस रामनरेश शाह अजीत सिंह संदीप चौबे सहित मण्डल के स्वास्थ्य स्वंयसेवक प्रभारी उपस्थित थे।