खस्ताहाल सड़क के कारण जाम में फंसे सैकड़ों वाहन गोरबी बरगवां मार्ग पर घंटों से आवागमन बाधित
बीते दिनों सिंगरौली सीधी एन एच मार्ग पर करोड़ों रुपए खर्च कर इसे पुनः चलने योग्य बना लिया गया था, परंतु यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। क्योंकि पहली बरसात के बाद ही सड़क जर्जर स्थिति पर पहुंच गई है, जिससे लगातार दुर्घटना की स्थिति बनी हुई रहती है। खासकर सिंगरौली बरगवां मार्ग पर आलम यह है कि भारी भरकम कोल वाहनों के गुजरने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस कारण अब इस रास्ते पर छोटे वाहनों का आवागमन ना के बराबर रह गया है। यदि इन रास्तों पर कोई छोटा वाहन चलता है तो इन गड्डों में लगातार उसके पलटने की संभावना बनी रहती है। सड़क के खस्ताहाल के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों में खासा रोष व्याप्त है।
गुरुवार दोपहर से ही गोरबी बरगवां मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे से ही गोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम सोलन मोड़ के समीप कई किलोमीटर लगे इस लंबे जाम में सैकड़ों वाहन रेंगते नज़र आये। आलम यह रहा कि 2 कोल वाहनों के गड्ढे में फस जाने के कारण सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिसे कई घंटों की मशक्कत के बाद भी हटाया नहीं जा सका। समाचार लिखे जाने तक कि यह जाम बरकरार था और सैकड़ों लोग इस जाम से झाम में फंसे थे।