A6 प्रोडक्शन के बैनर तले हुई शूटिंग में दिखेगा सिंगरौली सौरभ पाण्डेय के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों को मिला फिल्मों में हुनर दिखाने का मौका
विन्ध्य क्षेत्र आदिकाल से ही अपने आप मे सम्पूर्ण रहा है, यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, मनमोहक है, संसाधनों की प्रचुरता और प्रतिभा का भंडार अपार है ।
विन्ध्य क्षेत्र के मोहक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं कलाकारों की कला से प्रभावित होकर ही यहाँ पिछले दिनों फ़िल्म शूटिंग शुरू हुई ।
बताते चलें कि A6 प्रोडक्शन्स मुम्बई के बैनर तले प्रोड्यूसर एवं लिरिक्स राइटर अंजू ढींगरा के मार्गदर्शन में शॉर्ट फ़िल्म्स एवं सांग्स की शूटिंग की की गई।
इन फिल्म्स को सिंगरौली की खूबसूरत लोकेशंस में फिल्माया गया है , और देश के विभीन्न राज्यों से आये कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी इस शूटिंग में अहम किरदार निभा रहे हैं । शूटिंग की शुरुआत 12 जून से 28 जून तक की गई । इस दौरान बनने बाली सभी (शार्ट) फ़िल्म्स सामाजिक मुद्दों एवं परिवारिक रिस्तों के ताने बाने को संजोने के साथ ही सामाजिक समरसता पर भी आधारित है, वर्तमान की जरूरत एवं नितांत आवश्यक बिंदु जैसे शौचालय,उपयोग एवं आवश्यकता, जनरेशन गैप, बालिका शिक्षा, सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन आदि महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं ।
फ़िल्म की प्रोड्यूसर अंजू ढींगरा अभी हाल ही में G-टाउन की तरफ़ से टॉप 50 इंफ्लुएंसर्स की लिस्ट में शामिल हुई हैं ।
विशेष बातचीत के तहत यह जानकारी प्राप्त हुई कि रीवा के चित्रांगन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान इन्हें विन्ध्य क्षेत्र की खूबसूरती की जानकारी मिली लोकेशंस देखने पर पता चला कि यहाँ प्रकृति का हर हिस्सा बेहद खूबसूरत है, और कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नही है ।
इस क्षेत्र के मनोरम दृश्य, लोकेशंस को फ़िल्मो के माध्यम से देश भर में परिचित कराया जा सकता है जो आने वाले समय मे अच्छे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो सकते हैं ।
इस तरह के प्रयास के कारण ही मुम्बई के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को काम करने का मौका मिला है,
जहाँ एक ओर अनुभवी कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है वहीं नवोदित कलाकार फ़िल्म मेकिंग की विभिन्न बारीकियो से भी परिचित हुये हैं ।
स्थानीय लोगों की सहभागिता एवं सहयोग से इन फिल्मों का निर्माण सफलता से पुर्ण हुआ है ।
इन फिल्मों और वीडियो सांग्स का डायरेक्शन सौरभ पाण्डेय ने किया हैं और प्रोजेक्ट में एक्टर्स की कास्टिंग गरुड़ प्रोडक्शंस रीवा और लाइन प्रोडक्शन श्री वाम फिल्मस के द्वारा की गई है ।
फ़िल्म निर्माण के लिए टेक्निकल टीम मुम्बई, दिल्ली, कश्मीर, कोलकाता, बिहार , मध्यप्रदेश आदि जगह से आई है। जिनमे भास्कर मिश्रा, सैम डी सूजा , रोशन, विजय, मोती , विकास, शुभम पाण्डेय शामिल हैं ।
इस प्रोजेक्ट में कई स्थानीय कलाकार अपनी कला का लोहा मनवा रहे हैं जिनमे आद्या प्रसाद पाण्डेय , अंकित मिश्रा, पूनम दाहिया, प्राची सिंह , दिव्यांशु सिंह, अभिलाषा सिंह, वैभव सिंह, भरत तिवारी, निशांत मिश्रा, नीरज मिश्रा, शुभम पाण्डेय , ऋचा पाण्डेय, शैलेंद्र द्विवेदी, राजन शुक्ला, गौरव पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, आरती यादव, विनोद मौर्य , राज तिवारी भोला , राजन शुक्ला, श्रेयश पांडेय, तनिष्क शुक्ला, अंशुल दुबे, हरि नारायण चदर , रोशन शामिल हैं ।