चितरंगी तहसील के परसोहर में हड्डी विशेषज्ञ वैद्य विशेषता जानकर रह जाएंगे दंग
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम परसोहर में एक ऐसे वैद्य हैं जिनके सामने बड़े-बड़े हड्डी के विशेषज्ञ भी फेल नजर आते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं परसोहर के वैद्य शिवदयाल वैश्य का बताया जाता है वैद्य जी ने पढ़ाई के नाम पर ना तो एमबीबीएस किए हैं नाही एमडी किए हैं फिर भी किसी एमबीबीएस एवं एमडी से कम नहीं है वैद्य शिवदयाल वैश्य के द्वारा बताया गया कि वह करीब 30 वर्ष से समाज सेवा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने में वैद्य जी काफी कलाकार हैं श्री वैद्य द्वारा बताया गया कि जबलपुर बनारस जैसे शहरों से वापस होकर लोग हमारे यहां आते हैं और यहां ठीक भी हो जाते हैं श्री वैद्य द्वारा बताया गया कि बनारस बीएचयू के डॉक्टर भी हमारे यहां हड्डियों की समस्या को लेकर आए हैं और उन्हें आराम मिला है जिसके एवज में बीएचयू के डॉक्टरों ने भी उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है श्री वैद्य ने बताया कि अभी तक में लाखों लोगों को मेरे द्वारा ठीक किया जा चुका है साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक हमारे घर पर भीड़ लगी रहती है काफी दूर-दूर से लोग आते हैं उनके द्वारा बताया गया कि वह हड्डी कहीं से भी छुट्टी हो या मोंच आया हो श्री वैद्य द्वारा उन्हें ठीक कर दिया जाता है जानकारी के लिए बता दें कि इसी समाज सेवा के कारण ग्राम पंचायत पोंड़ी की जनता ने वैद्य शिवदयाल वैश्य जी को पोड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच की कमान भी सौंपी है सरपंच होने के बाद भी वैद्य शिवदयाल वैश्य ने वैद्य के फर्ज को नहीं भूले लगातार समाज सेवा का कार्य करते नजर आ रहे हैं जिसके कारण लोगों द्वारा उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है