सिंगरौली पुलिस में प्रशासनिक सर्जरी पुलिस अधीक्षक ने कईयों के किये तबादले

सिंगरौली पुलिस में प्रशासनिक सर्जरी पुलिस अधीक्षक ने कईयों के किये तबादले

लंबे समय बाद सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से सर्जरी कर करीब एक दर्जन उपनिरीक्षकों का तबादला कर नया कार्यभार सौंपा है। लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कईयों का तबादला कर चौकी का प्रभाव भी दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लघाडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार को जहां थाना बैढ़न में पदस्थ किया गया है। वही उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी को चौकी बन्धौरा से थाना लघाडोल की कमान सौंपी गई है। वही उपनिरीक्षक विजय पुष्पकार को थाना बैढ़न से चौकी प्रभारी बरका का प्रभार दिया गया है। चौकी प्रभारी बरका रहे शिव प्रसाद चतुर्वेदी को थाना सरई में पदस्थ किया गया है। वही लंबे अंतराल से माडा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को चौकी प्रभारी बन्धौरा बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बालेंद्र शेखर मिश्रा को थाना बैढ़न से चौकी प्रभारी खुटार की कमान सौंपी गई है। वहीं चौकी प्रभारी खुटार रहे मुकेश झारिया को चौकी प्रभारी तिनगुड़ी बनाया गया है। अखिलेश अग्निहोत्री को चौकी प्रभारी तिनगुड़ी से थाना बैढ़न में पदस्थ किया गया है। इसके अतिरिक्त दिलराज तिवारी को थाना विन्ध्यनगर से चौकी प्रभारी नोडिहवा बनाया गया। वहीं सहायक उपनिरीक्षक अरविंद द्विवेदी को थाना बरगवां से हटाकर चौकी गोभा की कमान सौंपी गई है।