रोजगार के लिए तीन दर्जन इंजीनियर छात्र पहुंचे जनसुनवाई में

रोजगार के लिए तीन दर्जन इंजीनियर छात्र पहुंचे जनसुनवाई में
माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज के हैं सभी छात्र, आउटसोर्स कंपनियों पर लगाया गंभीर आरोप

सिंगरौली माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़े करीब तीन दर्जन बेरोजगार युवक आज जनसुनवाई में पहुंच अपर कलेक्टर को आवेदन देते हुये आउटसोर्स कंपनियों में रोजगार मुहैया कराये जाने संयुक्त रूप से आवेदन पत्र दिया है।
छात्र विकास कुमार शाह, विजय कुमार, राकेश कुमार, आकाश, ऋषभ समेत तीन दर्जन छात्र कलेक्ट्रोरेट में आयोजित जनसुनवाई में आवेदन पत्र देते हुये बताया कि हम सभी छात्र डीजीएमएस द्वारा वैलिड ओवरमैन, माइनिंग सरदार तथा सेकण्ड मैनेजर सर्टीफिकेट होल्डर हैं। इसके बावजूद यहां की ओबी समेत आउटसोर्सिंग कंपनियां नही सुनती है। इनका आरोप है कि आउटसोर्स कंपनी के कर्ताधर्ता जनप्रतिनिधियों से दबाव दिलाने और रिफ्रेंस की मांग करते हैं। इसी वजह से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नही मिल पा रहा है। साथ ही कंपनी अनुभव मांगती है, कॉलेज से अध्ययन करने के बाद तत्काल अनुभव नही मिल पाता। कहीं जब कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा, तभी अनुभव मिल पाएगा। साथ ही ओबी कंपनियों में जिले के बाहर की व्यक्तिओं को रोजगार मिल रहा है। यहां कंपनियों में वैकैन्सी का पता नही चल पा रहा है। छात्रो का सुझाव है कि ओवरमैन सरकार की वैकैन्सी हो जहां साक्षात्कार या परीक्षा के आधार पर चयन हो और पादर्शिता रखी जाये। स्थानीय युवाओं को मौका मिले। अपर कलेक्टर ने युवाओं के समस्या को गंभीरता से सुनते हुये जिला रोजगार अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इधर नीलकण्ठ इंफर्मा माइनिंग ब्लॉक बी के निष्कासित करीब दो दर्जन वर्करों ने आज जनसुनवाई में पहुंच संयुक्त कलेक्टर को आवेदन पत्र देते हुये ब्लॉक बी गोरबी में अजंता राधा ओबी कंपनी में रोजगार दिलाये जाने की मांग की है