डीबीटी के बाद पीएमएफएस पोर्टल से सत्यापन कर राशि देने के निर्देश दो हितग्राहियों को मिलेगा संबल का लाभ

डीबीटी के बाद पीएमएफएस पोर्टल से सत्यापन कर राशि देने के निर्देश दो हितग्राहियों को मिलेगा संबल का लाभ
जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

 

श्योपुर,कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान आवास योजना के तहत डीबीटी के उपरांत पीएमएफएस पोर्टल से सत्यापन कर किस्त जारी करने के निर्देश दिये गये, वही दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत लाभ दिलाने की प्रक्रिया की गई। जनसुनवाई के दौरान कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री गगन सिंह मीणा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन एवं श्री विजय शाक्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
डीबीटी के बाद पीएमएफएस पोर्टल से सत्यापन कर राशि देने के निर्देश
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्य आनंद द्वारा ग्राम पांचो कॉलोनी निवासी श्री चंद्रकांत राठौर के आवास की किस्त प्रदाय करने संबंधी आवेदन का मौके पर ही निराकरण कराया गया। आवेदक द्वारा जानकारी दी गई कि पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हो गया है, लेकिन अभी तक किस्त नही मिली है। इस पर आवेदन का परीक्षण जिला पंचायत की आवास प्रभारी श्रीमती सारिका पाटीदार से कराया गया, परीक्षण में पाया गया कि हितग्राही के बैंक खाते में डीबीटी नही होने से आवास की किस्त का भुगतान फेल हो गया है। इस पर आवेदक को अवगत कराया कि बैंक में जाकर डीबीटी करायें तथा आवास प्रभारी को निर्देशित किया कि डीबीटी उपरांत पीएमएफएस पोर्टल से खाते को वेरीफाई कर किस्त का भुगतान किया जायें।
हितग्राही को मिलेगा संबल का लाभ
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्य आनंद द्वारा ग्राम लुण्ड निवासी श्री गोविन्द वैष्णव के संबल योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने की मांग संबंधी आवेदन का तत्काल ही निराकरण किया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि उसकी मॉ स्व. श्रीमती मांगीबाई की मृत्यु हो गई थी, योजना के तहत पंजीयन होने पर उसे अनुग्रह राशि प्रदान की जायें। इस पर आवेदन तत्काल ऑनलाइन स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई तथा आवेदक को अवगत कराया कि शीघ्र ही मुख्मयंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी।
जारी हुआ ईपीओ, मिलेगा संबल का लाभ
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्य आनंद द्वारा ग्राम सेमल्दा निवासी श्री केदार सहरिया को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत ईपीओ जारी हो गया है, शीघ्र ही दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी, आवेदक श्री केदार सहरिया ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसके पिता स्व. श्री बाबू सहरिया की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत पंजीयन होने से अनुग्रह सहायता राशि का लाभ दिया जायें। आवेदन के परीक्षण उपरांत आवेदक को अवगत कराया गया कि उक्त प्रकरण में ईपीओ जारी हो गया है तथा शीघ्र ही दो लाख रूपये की राशि बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी।