संपूर्ण अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाये-कलेक्टर श्री कोचर

संपूर्ण अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाये-कलेक्टर श्री कोचर

 

दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के 167 विद्यालय में संचालित कक्षा नवमी एवं दसवीं के प्रथम दिन आयोजित परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर श्री कोचर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में कैमरे ठीक तरह से कार्य करें तथा जिन विद्यालयों में कैमरे नहीं लगे हैं वहां निरीक्षण दल भेज कर परीक्षा का निरीक्षण कराएं। संपूर्ण अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण दल नियमित परीक्षाओं का अवलोकन सुनिश्चित किया जाये।