फंदा हाइवे टोल टैक्स पहुंचे, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता

फंदा हाइवे टोल टैक्स पहुंचे, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता
इज्तिमा में टोल टैक्स फ्री किया तो हिन्दु आयोजन के लिए करना होगा

सीहोर। आलमी तब्लीगी इजितमा मैं वाहनों से आने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स फ्री करने की मांग का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने इंदौर–भोपाल कॉरिडोर होंडा टोल टैक्स पर पहुंचकर काफी देर तक नारेबाजी की ओर टोल टैक्स प्रबंधन को ज्ञापन देकर आलमी तबलीगी इज़ितमे की तरह पंडित प्रदीप मिश्रा के सभी धार्मिक आयोजन और चिंतामन गणेश मंदिर पर लगने वाले 10 दिवसीय मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को 10 दिनों तक टोल टैक्स में छूट देने की मांग की गई।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रमुख जगदीश कुशवाहा ने बताया कि 14 से 17 नवंबर तक होने वाले इस्लामिक आयोजन के लिए एम.पी.आर.डी.सी के द्वारा टोल फ्री करने की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज MPRDC टोल द्वारा एक वर्ग एवं विशेष समाज के लिए टोल फ्री करने को लेकर गंभीर आपत्ति, घोर निंदा एवं विरोध करता है क्योंकि हिन्दू लोगों के लिए उनके आयोजनों पर टोल फ्री करने का निर्णय कभी नहीं लिया गया है। यह केवल एक समुदाय विशेष के लिए किया जा रहा है। हिन्दू समाज ने कई बार धार्मिक आयोजन जैसे राम नवमी, गणेश उत्सव, नवरात्रि पर हिन्दू समाज के श्रद्धालुजनों को टोल शुल्क देना पड़ता है। विश्व हिन्दू परिषद् एवं हिन्दू समाज के धार्मिक कार्यक्रमों को कोई रियायत नहीं दी जाती है। हिन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद् इस पक्षपात का घोर विरोध करता है और MPRDC टोल देवास–आलमाला और फंदा टोल, दोनों को चेतावनी देता है कि अगर एक विशेष समुदाय के लिए टोल को फ्री कर रहे हैं, तो जब हिन्दू समाज के ऐतिहासिक प्राचीन गणेश मंदिर पर 10 दिन का मेला लगता है और अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा होती है तब भी टोल टैक्स हिंदुओं के लिए फ्री करना होगा।

का जो मेला नेशनल लेवल का हिन्दू सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है, तो उक्त सभी हिन्दू समाज को भी सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों पर भी हम सनातनियों को आपके टोल द्वारा रियायत विशेष रूप से मिलनी चाहिए।