सांसद के आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान चितरंगी विधानसभा के झोखो में महिलाओं ने विकास को लेकर किया हंगामा मंत्री एवं सांसद रहे मौजूद
सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झोंखो में आत्मनिर्भर यात्रा पहुंची। जहां आक्रोषित महिलाओं ने बस के सामने खड़ी होकर विरोध करने लगी। महिलाओं का आरोप था कि यहां सांसद-मंत्री आश्वासन देेते हैं, काम नही करते। महिला का कहना था कि चिरियाह टोला में बिजली, पानी व सड़क नही है। महिला चिल्लाती रही, लेकिन उसके सवालों का कोई जवाब नही मिला। बल्कि वहां मौजूद भाजपाई एवं सरकार के नुमाइंदे मामले को दबाने में लगे रहे। दरअसल आत्मनिर्भर यात्रा में तीसरे दिन आज दिन रविवार को चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झोखो पहुंची। बस को देख चिरियाह टोला के एक महिला और उसके सहयोगी महिलाएं सामने खड़ी हो गई और वह जोर-जोर से चिल्लाते हुये सरकार एवं नेताओं को आईना दिखाने लगी कि जब विकास कार्य नही करना है तो यात्राएं निकाल कर ढकोसला क्यों किया जा रहा है।