ट्रक चालक से लूट, मारपीट कर ₹1.33 लाख छीने; ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

ट्रक चालक से लूट, मारपीट कर ₹1.33 लाख छीने; ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

​शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉन कोल्हू की पुलिया के पास गुरुवार की दोपहर 1 बजे एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है।
मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की और उससे नकद ₹1,33,000 तथा अन्य सामान लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, गुना निवासी ड्राइवर खेमराज सोनी अपने ट्रक में मूंगफली भरकर झांसी से शिवपुरी की ओर आ रहे थे। नॉन कोल्हू की पुलिया के पास ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। तभी मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने ड्राइवर खेमराज सोनी को निशाना बनाया।
​बदमाशों ने ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की और उसके पास मौजूद ₹1,33,000 की नकदी (जो भाड़े के थे) तथा अन्य सामान छीन लिए। लूट के दौरान चालक को गंभीर चोटें आई हैं।


घटना के वक्त ट्रक का क्लीनर नीरज (शिवपुरी निवासी) पास में ही था, जिसे बदमाशों ने हाथ नहीं लगाया। नीरज ने तत्काल ट्रक मालिक अबरार खान को सूचना दी, जिसके बाद मालिक मौके पर पहुंचे। घायल ड्राइवर को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।

ट्रक मालिक अबरार खान ने घटना की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। पुलिस ने क्लीनर और घायल ड्राइवर के बयानों के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।