विश्व पर्यावरण दिवस पर रत्ना त्रिपाठी ने वृक्षारोपण कर समाज को दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर रत्ना त्रिपाठी ने वृक्षारोपण कर समाज को दिया संदेश

वृक्ष है तो जीवन है , मनुष्य का जीवन वृक्षों पर टिका है – रत्ना

सिंगरौली -विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धरती को हरा भरा रखने और प्रदूषित पर्यावरण को शुध्द रखने के लिये मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी की धर्मपत्नी रत्ना त्रिपाठी व बालक अभ्युदय त्रिपाठी के द्वारा आम का पौधा रोपित किया गया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया ।आपको बता दें कि त्रिपाठी परिवार जहां जहाँ भी रहा है हर जगह इन्होंने पेड़ पौधे लगाए हैं खुद मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी जिस किसी भी थाने में रहें वहां बागवानी के कार्य पौधारोपण आदि में काफी रुचि ली है जिसका जीता जागता उदाहरण वहां लहलहा रहे पेडों
को देखकर किया जा सकता है।

*रत्ना त्रिपाठी व बेटे अभ्युदय ने वृक्षारोपण कर किया जागरूक -*
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी की धर्मपत्नी रत्ना त्रिपाठी व उनके बेटे अभ्युदय त्रिपाठी एवं समस्त परिवार ने लोगों को संदेश दिया है कि वृक्ष है तो जीवन है वृक्षों का हमारे जीवन मे कितना उपयोगी व लाभदायक है समाज के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है प्रत्येक परिवार के सदस्यों किसी खास अवसर पर वृक्षारोपण करके समाज को एक अच्छा संदेश देना चाहिए पौधरोपण के साथ बड़ा होने तक उनकी देखभाल व सुरक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए क्योंकि वन रहेगा तो हम रहेंगे अगर यह नहीं रहेंगे तो कोई नहीं रहेगा ।

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर* त्रिपाठी परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया कई तरह के पौधे लगाए गए और यह संदेश दिया गया कि पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है अतः हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए । छोटे बालक अभ्युदय त्रिपाठी द्वारा कोरोना जैसी महामारी के बीच वृक्ष लगाकर लोगों को यह संदेश देने का कार्य जो किया गया कि जब संकट में थे तो लोगों को सांस लेने हेतु ऑक्सीजन खूब याद आये इसलिए ऐसी नौबत दुबारा न आये अतः अत्यधिक मात्रा में हो सके तो नीम पीपल आम जामुन जैसे बड़े पेड़ लगायें जो ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा बनाये रखते हैं पर इस बालक की जमकर सराहना भी हो रही है।