गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलब्ध कराएं: गौरव
वृहद पेयजल योजना के प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश
सिंगरौली 24 अक्टूबर। जिले में संचालित वृहद पेयजल योजना के तीनों ईकाइयों के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर गौरव बैनल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से ली गई।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ पाईप लाईन, इंटाकवेल सहित अन्य निर्माण कार्य पेयजल से संबंधित समय पर पूर्ण करे, ताकि उक्त योजना के लाभ से आम जन मानस को लाभान्वित कराया जा सके। घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी से बैढ़न भाग 1, बैढ़न भाग 2 सहित गौड़ परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो के प्रगति एवं पूर्ण होने की जानकारी ली। वही संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौड़ देवसर समूह जल योजना अंतर्गत 253 ग्रामो में से 53 ग्राम पीएचई द्वारा एक जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। इन ग्रामो में जल निगम द्वारा बल्क वाटर प्रदाय किया जायेगा। यह भी कार्य प्रगति पर है। वही बैढ़न भाग 1 समूह जल योजना अंतर्गत 295 ग्रामों में से 54 ग्राम में पीएचई के द्वारा एक नल-जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है तथा बैढ़न 2 समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 194 ग्रामों में से 26 ग्रामों में पीएचई द्वारा एकल नल-जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। बैठक में जल निगम के प्रबंधक पंकज वाधवानी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।