शिविर आयोजित कर ओबी कंपनी 30 तक नियुक्ति पत्र दें

शिविर आयोजित कर ओबी कंपनी 30 तक नियुक्ति पत्र दें
कलेक्टर ने एनसीएल ब्लॉक बी के महाप्रबंधक एवं अजंता राधा कंपनी को दिया सख्त निर्देश, शिविर एवं नियुक्ति पत्र के डेड लाईन तय

सिंगरौली 24 अक्टूबर। कलेक्टर गौरव बैनल के संज्ञान में एनसीएल ब्लॉक-बी गोरबी के विस्थापितों के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया कि विस्थापितों को बी ब्लॉक में कार्यरत ओबी कंपनी अजंता राधा के द्वारा कोई कार्य नहीं दिया जा रहा है। संबंधित कंपनी के विस्थापित हैं । वहीं ओबी कंपनी अजंता राधा के विरुद्ध अन्य शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी।
शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर ने एनसीएल ब्लॉक-बी गोरबी के अधिकारियों एवं कंपनी अजंता राधा के अधिकारियों को आज दिन शुक्रवार को आहूत कर बैठक आयोजित की गई। बैठक आयोजित में विस्थापितों के समस्याओं एवं रोजगार के सम्बंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि विधिवत आवेदन प्राप्त कर समय सीमा में निराकरण किया जाना आवश्यक है । इसके लिए निर्देशित किया कि 27 अक्टूबर को कैम्प का आयोजन किया जाएँ । कैंप में सभी खाली पदों की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उपलब्ध कुशल, अतिकुशल, अकुशल के पद भी सार्वजनिक रूप से जनता को अवगत कराएं। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देशित किया कि सभी प्राप्त आवेदनों में विस्थापित और प्रभावित आवेदनों का विधि अनुरूप अर्हता अनुसार निराकरण करें एवं 30 अक्टूबर को सभी नियुक्तियाँ जारी कर सार्वजनिक करें।