स्कूटी से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, बरगवां पुलिस की कार्यवाही

स्कूटी से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, बरगवां पुलिस की कार्यवाही

आरोपी महिला फरार, मामला दर्ज

बरगवां पुलिस ने एक बार फिर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन पर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी द्वारा गठित टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है, वहीं इस तस्करी में लगी फरार महिला की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी महिला द्वारा स्कूटी में भरकर बेचने हेतु भारी मात्रा में अंग्रजी शराब ले जाई जा रही थी। जिसे जप्त कर फरार आरोपी महिला पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

जानकारी अनुसार बरगवां पुलिस को दौरान रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की तेलदह तरफ से आरोपी रामकली पनिका अपनी नीले कलर की स्कुटी वाहन क्रमांक MP 66ZA 8303 में अंग्रेजी व देशी शराब लोड कर के उज्जैनी जाने के लिए बरगवां तरफ आ रही है। सूचना पर थाना प्रभारी बरगवां द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना किये, डगा तिराहा के पास उक्त स्कूटी वाहन शराब लोड खडी मिली वहीं आरोपी महिला स्कूटी छोड़ फरार हो गई थी। पुलिस को उसके वाहन से 49 पाव देशी प्लेन शराब, 43 पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की, 48 पाव मैकडेवल व्हिस्की, 66 नग पावर केन वियर कुल 58.2 लीटर कीमती 26,699 की शराब मिली है। स्कुटी चालक रामकली पनिका निवासी उज्जैनी के द्वारा स्कूटी में अवैध शराब लोड कर परिवहन करने पाये से उसके विरुद्ध अपराध क्र. 590 / 2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त वाहन को जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, सउनि विनोद मिश्रा, प्रआर फूल सिंह संजय यादव, आर. औरीश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।