जमीनी विवाद में युवक की निर्मम हत्या गढ़वा पुलिस ने आरोपियों को 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

जमीनी विवाद में युवक की निर्मम हत्या गढ़वा पुलिस ने आरोपियों को 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

सिंगरौली 22 अक्टूबर। गढ़वा थाना क्षेत्र के रेहड़ा गांव में गत दिवस जमीनी विवाद एवं खेत की जोताई को लेकर करीब आधा दर्जन आरोपियों ने एक युवक पर लाठियां एवं धारदार हथियार बरछा से हमला कर मौत की नींद सुलाते हुये भाग खड़े हुये थे। घटना की सूचना टीआई विद्यावारिधि तिवारी ने अलग-अलग टीमे गठित कर फरार आरोपियों को सूचना के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को दबोचने में सफल रहे। टीआई ने यह कार्रवाई एसपी मनीष खत्री एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में किया है।
गढ़वा पुलिस ने हत्या की गुत्थी का खुलासा करते हुये बताया है कि फरियादी हरीशचन्द्र बसोर पिता गल्होरी बसोर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रेहड़ा द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि 19 अक्टूबर को आरोपी गुलाब बसोर किसी के ट्रैक्टर से अपना खेत जोतवा रहा था तो आहत सुरेश बसोर पिता गल्होरी बसोर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रेहड़ा थाना की मेढ़ को जोतवा दिया, जिससे सुरेश बसोर द्वारा जाकर मना किया गया, उसी रंजिश की बात को लेकर शाम करीब 7 बजे आरोपी गुलाब बसोर पिता छोटे लाल बसोर एवं अन्य तीन आनन्द बसोर पिता गुलाब बसोर, आशा बसोर पति गुलाब बसोर, एक विधि विरूद्ध बालक सभी निवासी ग्राम रेहड़ा के द्वारा माँ-बहन की अश्लील गाली देकर आहत सुरेश बसोर को लाठी एंव बरछा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296,115(2),351(2),109, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, दौरान विवेचना आहत सुरेश कुमार बसोर का ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में 20 अक्टूबर को मृत्यु हो गई, जिससे मामले में धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, उनि सुरेश वर्मा, सीके प्रजापति, सउनि रामचरण सतनामी, प्रआर पुष्पराज सिंह, आर अमित यादव, नवीन सिंह, अजीत उपाध्याय, महेश जादव, बिट्टू सिंह, जयप्रकाश पाल, चन्दन हटीला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।