सेंट एंस स्कूल के छात्र ने जीती राज्य स्तरीय सुगम संगीत एकल बाल रंग प्रतियोगिता

सेंट एंस स्कूल के छात्र ने जीती राज्य स्तरीय सुगम संगीत एकल बाल रंग प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय सुगम संगीत एकल बाल रंग प्रतियोगिता नर्मदापुरम में संपन्न हुई, जिसमें सीहोर नगर के सेंट एंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अगस्त्या गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया।
ज्ञात हो कि मास्टर अगस्त्या गुप्ता ने पूर्व में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था, तत्पश्चात संभाग स्तर पर भी अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सबका मन मोहा। अब उन्होंने राज्य स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर भोपाल संभाग का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया।
प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, जबलपुर, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अगस्त्या
ने राग चारुकेसी में मीरा का भजन प्रस्तुत किया, जिसकी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं और निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें ज्वाइंट डायरेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। उनकी प्रस्तुति में हारमोनियम पर विद्यालय के वरिष्ठ संगीत शिक्षक श्री मांगीलाल ठाकुर तथा तबले पर श्री तरुण यादव ने संगत दी।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सेंट एंस स्कूल की मैनेजर सिस्टर सिल्वी, प्राचार्या सिस्टर अल्का, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अगस्त्य गुप्ता को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।