सीहोर शहर के लिए गौरवमय क्षण, सीएम ने किया स्वच्छता सम्मान में पुरस्कृत
सीहोर। स्वच्छ सर्वेक्षण के कारण स्वच्छता एक जन-आंदोलन बन गई है, जहां लोगों ने इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लिया है और लगातार अपने वार्डों को साफ रखने का प्रयास करते हैं। स्वच्छता से समृद्धि आती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे जन आंदोलन बनाया। जिसके कारण आज सीहोर शहर के लिए गौरममय क्षण है कि स्वच्छता सम्मान के लिए प्रदेश में नगर पालिका में हम सबकी नगर पालिका अव्वल आई है और आगामी दिनों में सामूहिक प्रयास से देश में प्रथम आऐंगे। उक्त विचार नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहे।
मंगलवार को भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में सीहोर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में एवं राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा पुरस्कृत दिया गया। यह पुरस्कार सीहोर स्वच्छता में 6वां स्थान एवं नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान आने हेतु प्राप्त हुआ है। यह सम्मान सीहोर नगर की देवतुल्य जनता, परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह, स्वच्छता सभापति एवं पार्षद साथी मुकेश मेवाड़ा, स्वच्छता अधिकारी अमित यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात नपाध्यक्ष श्री राठौर ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सब मिलकर स्वच्छ सीहोर, सुंदर सीहोर के संकल्प को आगे बढ़ाएं। कचरा प्रबंधन को लेकर सकारात्मक सोच के साथ काम करते रहेंगे।
वहीं नगर पालिका सीएमओ श्री सिंह ने कहाकि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक स्वच्छता का भी प्रतीक है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मकसद लोगों में व्यवहार परिवर्तन लाना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। घर, मोहल्ले, गांव और शहर को स्वच्छ रखने और इस सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रेरित किया।