ऑनरेक्स कफ सिरप की व्यावसायिक मात्रा के साथ आरोपीया गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

ऑनरेक्स कफ सिरप की व्यावसायिक मात्रा के साथ आरोपीया गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
थाना सिविल लाइन पुलिस ने की कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती रितु उपाध्याय के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन व टीम ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स बेचने वाली आरोपिया के कब्जे से आनरेक्स कफ सिरप की व्यावसायिक मात्रा बरामद कर आरोपिया को भेजा गया जेल।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 13.10.2025 को थाना सिविल लाइन में पदस्थ उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी को मुखबिर सूचना मिली कि कबड्डी मोहल्ला की लक्ष्मी लोनिया छोटी पुल के दूसरी तरफ नयन सुख बिल्डिंग के पीछे नशीली कफ सिरप बेच रही है मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा तो एक महिला सफेद रंग के झोले में कुछ सामान रखे थी जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास की जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जाकर कार्यवाही करते हुए झोले की तलाशी ली गई तो आनरेक्स कफ सिरप की व्यावसायिक मात्रा बरामद हुई मादक पदार्थ जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन में अपराध क्र. 393/25 धारा 08,21,22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट व 238 बीएनएस का कायम कर आरोपिया से विधिवत पूछताछ कर गिरफ्तार शुदा आरोपिया को पेश माननीय न्यायालय किया गया है
महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा, उनि. राजकुमार तिवारी, आर.12 अजय सिंह, आर.329 मयंक शुक्ला,आर.647 नीलेश कोरी ,महिला आर. 491 कंचन अहिरवार ।