भक्ति में लीन श्रद्धालु, और जेब पर हाथ साफ कुंडेश्वर मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

भक्ति में लीन श्रद्धालु, और जेब पर हाथ साफ!
कुंडेश्वर मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,

पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया मामला

 

टीकमगढ़। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर में सोमवार को एक श्रद्धालु की जेब से 5500 की चोरी की घटना सामने आई है। यह पूरी वारदात मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, हालांकि अब तक चोर की पहचान नहीं हो सकी है।

शहर के ताम्रकार मोहल्ला निवासी मोनू ताम्रकार ने बताया कि वह सुबह मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से नकद राशि निकाल ली। मोनू के अनुसार, यह राशि उन्होंने अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा करने के लिए रखी थी। दर्शन के बाद जब उन्होंने जेब देखी, तो पैसे गायब मिले। पहले घर में और कपड़ों में तलाश करने के बाद शाम को उन्हें संदेह हुआ कि चोरी मंदिर में ही हुई है।

इसके बाद वह मंदिर पहुंचे और मंदिर प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की। फुटेज में एक व्यक्ति को उनके पास आते और जेब से पैसे निकालते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया।

मोनू ताम्रकार ने रात में खिरिया चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बताया कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया, केवल जांच का आश्वासन दिया है। मोनू ने कहा है कि वह मंगलवार को कोतवाली थाना टीकमगढ़ में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचेंगे।

स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस घटना पर नाराज़गी जताई है और मंदिर प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि कुंडेश्वर जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में जेबकतरों की सक्रियता चिंताजनक है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँच रही है।