रोजगार मेला में 89 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन कलेक्टर ने कहा पात्रता के हिसाब से करे चयन
सिंगरौली में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार कार्यालय में जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में उपस्थित 9 संस्थाओं कंपनियों द्वारा 89 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया, जिसमें से 7 महिला आवेदक लाभांवित हुई। वहीं बेरोजगारों को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने रोजगार मेले का अवलोकन किया। कलेक्टर ने रोजगार मेले में आई कंपनियों एवं युवाओं से रूबरू होकर उपस्थित रोजगार अधिकारी सहित कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आए हुए युवाओं को पात्रता अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाए। भ्रमण के दौरान एसडीए सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।