लॉक डाउन का पालन कराने देवसर पुलिस कर रही लगातार मशक्कत
*- चप्पे-चप्पे पर पुलिस दे रही पहरा, प्रति दिन हो रही चालानी कार्यवाही*
*देवसर ।* कोविड-19 के इस महामारी में लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले भर में लागू संपूर्ण लॉकडाउन के परिपालन में देवसर एसडीएम विकास सिंह व एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही निरंतर जारी है । जियावन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते तथा देवसर नायब तहसीलदार राजकुमार रावत अपने पूरे दलबल के साथ स्थानीय बाजार देवसर की सड़कों पर उतर कर हर आने जाने वालों की खैरियत लेते हुए लाक डाउन का पालन करने की नसीहत भी देते दिखे । यह बता दें कि समूचे सिंगरौली जिले भर में विगत 15 मई से आगामी 24 मई तक कलेक्टर आर आर मीणा द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है किंतु देवसर बाजार में विगत दिनों तक व्यापारी एवं आम जनों द्वारा काफी लापरवाही बरते देखी गई थी ऐसी स्थिति में प्रशासन पूरे तत्परता पूर्वक बाजार की सड़कों पर उतरकर लॉक डाउन के पालन में चालानी कार्यवाही, आईपीसी की धारा 188 की कार्यवाही, तथा जुर्माने की कार्यवाही करते हुए लापरवाही व मनमानी करने वालों पर लगाम कसी है । विगत 5 दिनों से क्षेत्र में चल रही प्रशासनिक कसावट की वजह से ही बाजार में लॉकडाउन का असर दिखना शुरू हो गया है आज शुक्रवार 21 मई को बाजार के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा जहां एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी एवं टीआई नेहरू सिंह खंडाते मय स्टाफ सहित बाजार में डटे रहे और हर आने जाने वालों की पूछ परख करते हुए बेवजह बाहर घूमने वालों को नसीहत दी तो कईयों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई ।