कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

सिंगरौली जिले के कोतवाली पुलिस को दिनांक 15.05. 2021 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चरगोडा गुलरिहा टोला मे रामनरेश शाहू पिता राजलाल शाहू निवासी सासन थाना बैढन जिला सिंगरौली म.प्र. का मृत अवस्था मे पडा हुआ है
जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह,अति. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक को सूचना से अवगत कराया जाकर प्राप्त मार्गदर्शन मे आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरप्तार किया
गया।
कोतवाली बैढन पुलिस द्वारा काफी गहनता से प्रकरण का अनुसंधान किया गया अनुसंधान के दौरान मृतक रामनरेश शाहू पिता राजलाल शाहू उम्र 45 वर्ष निवासी सासन थाना बैढन जिला सिंगरौली की पत्नी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही कर जिला चिकित्सालय बैढन से पीएम कराया गया एवं प्रकरण के आरोपी के संबंध मे गवाहानो एवं ग्रामीणो से पूछताछ करते हुये आरोपीया की पता तलाश की गई जिसके दस्तयाब होने पर घटना के संबंध मे सघनता से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपनी बहन के पति के द्वारा शराब पीकर बाद विवाद व मारपीट कर परेशान करने के कारण मृतक की हत्या करना बताया गया है। आरोपीया राजकुमारी बैगा पति संतोष कुमार उर्फ सोनू सोनी निवासी ग्राम चरगोडा गुलरिहा टोला को गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
*उपरोक्त कार्यवाही मे मुख्य रूप से* निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय,के नेतृत्व मे उनि रामजी शर्मा, उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि नीरज सिंह, सउनि छत्रपाल पाण्डेय, प्र.आर संतोष वैश्य, आर अतुल तिवारी, आर संदीप सिंह आर देवेन्द्र सिंह,आर. रमागोविन्द तिवारी, आर. अनिल गर्ग, म.आर. देव कुवर, रूकमणि तिवारी की
महत्वपूर्ण भूमिका रही है।