लॉकडाउन में NCL के जमीन पर सिक्योरिटी बनवा रही अवैध मकान

लॉकडाउन में NCL के जमीन पर सिक्योरिटी बनवा रही अवैध घर

सिंगरौली।। पूरा देश कॉविड 19 से जूझ रहा है वही सिंगरौली जिले का जयन्त क्षेत्र हॉटस्पॉट बना हुआ है लेकिन लॉकडाउन सहित कोविड-19 का फायदा उठाकर NCL जयन्त की सिक्योरिटी के संरक्षण में बनिया नाला के पास NCL के जमीन पर अवैध घर का निर्माण किया जा रहा है सूत्रों ने बताया है कि एनसीएल सिक्योरिटी के जिम्मेदार संदीप शाह एवं अनिल डूबारे की मिलीभगत है लोगों ने इतना तक कहा कि अगर इनको कोई पैसा नहीं देता तो उनका घर गिरा दिया जाता है जो पैसा देता है उसके घर का निर्माण होने देते हैं वही कोरोना वायरस से जूझ रहा एनसीएल के कर्मचारी अधिकारी सबसे ज्यादा ग्रसित है लेकिन NCL सिक्योरिटी अपने कार्यों से बाज नहीं आ रही है वही लॉक डाउन का फायदा उठाकर जमीन पर अतिक्रमण करा कर घर निर्माण करवाने में लगे हुए है जिसके बदले उन्हें गांधी बाबा की लाल पीली मुस्कुराती हुई नोट मिलती है सूत्रों ने इतना तक बताया कि जयंत में जितने भी जमीन पर कब्जा हुआ है इन सबके पीछे सिक्योरिटी का हाथ है सिक्योरिटी को मोटी रकम मिलती है इसलिए उन पर कार्यवाही नहीं होती अगर कोई व्यक्ति बिना पैसे दिए थोड़ी सी जमीन पर अगर कब्जा कर ले तो उसे गिरा दिया जाता है इतने में भी मामला नहीं रुकता बल्कि थाने तक भी मामला चला जाता है । आखिर संदीप शाह एवं अनिल डूबारे इस तरह से NCL के साथ क्यों कर रहे हैं जिला प्रशासन का सख्त आदेश है कि किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण कार्य नहीं चलेगा और पूरे जिले में शक्ति से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा लेकिन NCL का जयन्त हॉटस्पॉट बना हुआ है फिर भी बनिया नाला के पास सिक्योरिटी के संरक्षण में कई मकान निर्माण कार्य चल रहे हैं जो अवैध एनसीएल की जमीन पर बन रहे है खबर के बाद अब यह देखना होगा कि क्या एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी यैसे सिक्योरिटी पर कार्यवाही करते हैं या फिर इसी तरह NCL की संपत्ति दूसरे के हवाले होती रहेगी और कोविड-19 के दौरान भी नियमों का खुला उल्लंघन होता रहेगा।