तहसीलदार नगर वृत्त कचनी के खिलाफ शिकायतकर्ता लालजी शाह ने राजस्व संंबंधी न्यायालयीन तारीख की पेशी छुपाने एवं विरोधियों से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाते हुए संभागायुक्त एवं कलेक्टर के यहां शिकायत कियागया है। जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार को पत्र जारी कर प्रतिवेदन मांगा है। शिकायतकर्ता लालजी शाह निवासी ग्राम हिर्रवाह ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर के यहां शिकायत करते हुए तहसीलदार नगर वृत्त कचनी रमेश कोल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्व न्यायालयीन प्रकरण में पेशी की तारीख छुपाते हुए विरोधियों के इशारे पर प्रकरण खारिज किया है। जिसकी जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सिंगरौली ने 18 अगस्त को तहसीलदार नगर सिंगरौली को पत्र जारी कर उक्त प्रकरण के संबंध में 7 दिवस के अंदर प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही यह भी लिखा है कि उक्त प्रतिवेदन को कलेक्टर एवं संभागायुक्त के यहां प्रस्तुत किया जायेगा। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उक्त मामले को लेकर तहसील में पिछले दिनों तूतू-मैंमैं भी हुआ था। फिलहाल सूत्र बता रहे हैं कि तहसीलदार उक्त फाइल को तलशवाने में लगे हुए हैं।