विधानसभा चितरंगी के वन परिक्षेत्र गोरबी के अंतर्गत समित गोरबी एवम कनई समीति के संग्राहकों को मुखमंत्री चरण पदुका वितरण

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री अमर सिंह (विधायक चितरंगी) के गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिसमे तेदुपत्ता संग्राहकों को जूता-चप्पल,साड़ी,थरमस एवम छाता वितरण किया गया जिसमे समिति गोरबी 2508 एवम समिति कनई 1530 संग्राहकों को सामग्री वितरण किया गया। और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हितग्राहियों को छाता के लिए 200-200 रुपए प्रति व्यक्ति के खाते में राशि भी दी जाएगी।
जिसमे मुख्य रूप से श्री मो. इंद्रिश खान (अध्यक्ष वनोपज संघ सिंगरौली),श्री श्रवण सिंह बैंस एडवोकेट श्री विनोद साकेत (महामंत्री एस टी मोर्चा सिंगरौली),श्री मुंशीलाल यादव एडवोकेट )मंत्री मंडल गोरबी)श्रीमती सिंह (रेंजर गोरबी),श्री रामकैलास मिश्र (डिप्टी रेंजर गोरबी) एवम आए हुए हितग्राही साथी और माताएं बहनें जनता जनार्दन उपस्थित रहे।