सिंगरौली जिले के नवगठित तहसील दुधमनिया का आज से हुआ शुभारंभ

चितरंगी विधायक अमर सिंह ने कहा अब आप सबको राजस्व संबंधी मामले के लिए तहसील कार्यालय चितरंगी नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा पिछले वर्ष 4 अक्टूबर 2021 को चितरंगी प्रवास के दौरान घोषणा किया गया था कि दुधमनिया को तहसील बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने अपने वायदे को पूरा कर दिये अब आप सबका राजस्व संबंधी तहसील स्तर का कार्य दुधमनिया में ही होगा।
उक्त बातें चितरंगी विधायक अमर सिंह ने आज दुधमनिया में नवगठित तहसील के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य आतिथ्य की आसंदी से बोलते हुए जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कलेक्टर अरूण कुमार परमार जनपद अध्यक्ष सियादुलारी जनपद उपाध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह एडीएम अरविन्द कुमार झा एसडीएम चितरंगी असवन राम चिरावन तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह, प्रभारी तहसीलदार दुधमनिया रामलाल पनिका सहित भाजपा नेता रविन्द्र सिंह चन्द्रिका बैस लालपति साकेत प्रवेन्द्र धर द्विवेदी श्रवण सिंह बैस सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरूआत में विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि विधायक अमर सिंह सहित अन्य अतिथियों ने नवगठित तहसील कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात विधायक ने कहा कि दुधमनिया क्षेत्र के कई सड़कों के निर्माण कार्य की मंजूरी मिल गयी है। इसी सत्र में स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। दुधमनिया में हायर सेकेण्ड्री भवन बनकर तैयार है जिसका लोकार्पण जल्द होने वाला है। विधायक ने यह भी कहा कि अभी इस क्षेत्र के कई काम शेष रह गये हैं। उन कार्यों को भी आगे प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जायेगा। उन्होंने लाडली लक्ष्मी बहना योजना का बखान करते हुए कहा कि बहने माताएं अब किसी के सामने झोली नहीं फैलायेंगी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने माताओं एवं बहनों की चिंता कर रहे हैं। कल गुरूवार को सभी माता बहनों के खाते में तीसरी किस्त दी गयी है। उक्त कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गोरबी शारदा शर्मा मौहरिया देवी प्रसाद बैस रामजी गुर्जर बगैया अशोक सिंह पैगाम प्रकाश जायसवाल चितरंगी योगेन्द्र द्विवेदी सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।