सिंगरौली जिले कि बरगवां पुलिस ने पकड़ा अवैध कोयला, भंडारण कर रखा गया 03 टन कोयला जप्त

सिंगरौली जिले कि बरगवां पुलिस ने पकड़ा अवैध कोयला, भंडारण कर रखा गया 03 टन कोयला जप्त

अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां पुलिस ने भंडारण कर रखा अवैध कोयला पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा गठित टीम ने बड़ोखर निवासी अरुण कुमार पाल पिता रामविशाले पाल उम्र 35 वर्ष के घर के सामने तिरपाल से छिपाकर रखा अवैध कोयला जप्त किया, जिसे उसने बिक्री हेतु छुपाकर रखा था। बिना वैध दस्तावेज के पकड़े गए इस 3 टन कोयले की कीमत 20 हज़ार आंकी गई है।

उक्त कार्यवाही में निरी0 आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में सउनि० अनिल मिश्रा, सउनि० संजीत सिंह, सउनि० अनुज प्रताप सिंह, प्र0आर0 214 दीपनारायण केवट, प्र0आर0 429 पकंज चतुर्वेदी, आर0 688 विकेश सिंह गहरवार, आर0 64 औरीश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।