सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के आओड़गड़ी में दो दुधमुहे बच्चों के साथ मॉ ने कुएं में लगायी छलांग ओडगड़ी गांव की घटना, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी बरगवां पुलिस

दो दुधमुहे बच्चों के साथ मॉ ने कुएं में लगायी छलांग ओडगड़ी गांव की घटना, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी बरगवां पुलिस

बरगवा थाना क्षेत्र के समीपस्थ ओडगड़ी की एक निर्मोही महिला अपने दो कलेजे के टुकड़े दुधमुहे बच्चों के साथ घर के समीप गहरे कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरूवार की अलसुबह की बतायी जा रही है। मृतकों के तीनों शव देर शाम बरामद हुआ है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक हिस्सा-बाट को लेकर चर्चाओं में है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओडग़ड़ी निवासी पार्वती पनिका पति रामदरश पनिका उम्र 30 वर्ष अपने दो दुधमुहे बच्चों के साथ गुरूवार की अलसुबह से ही गायब थी। परिजन लगातार महिला व बच्चों की तलाश व खोजबीन गड्ढों, तालाबों, नदी, नालों व कुआं में करते रहे। लेकिन महिला व बच्चों का कहीं पता नहीं चला। अंत में गुरूवार की देर शाम घर के समीप स्थित कुएं में महिला की तैरती लाश देखे जाने के बाद परिवारजनों ने इसकी जानकारी बरगवां थाना पुलिस को दी। जहां बरगवां थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच गहरे कुएं से महिला व दोनों दुधमुहे बच्चे पंकज उम्र साढ़े 4 वर्ष व प्रवीण डेढ़ वर्ष का शव रेस्क्यू कर निकालते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बरगवां उप स्वास्थ्य के मर्चुरी में रखा दिया है। जहां कल शुक्रवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

  • *हिस्सा-बाट को लेकर था विवाद*
    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घर में हिस्सा-बाट को लेकर सास व महिला के बीच विवाद चल रहा था। जहां आये दिन बात-विवाद होने से महिला तंग आ चुकी थी। जिसके कारण निर्मोही मॉ ने अपने दो दुधमुहे बच्चों के साथ गुरूवार की अलसुबह घर के समीपस्थ स्थित 15 फिट गहरे कुएं में छलांग लगाकर अपनी व बच्चों की जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि पुलिस ने बताया कि अभी फिलहाल शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट व स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा।