एनसीएल अमलोरी ने सिंगरौली प्रशासन को सौंपे दो नग आरओ सहित वाटर कूलर
सिंगरौली 25 अगस्त गुरुवार को भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने जिला प्रशासन सिंगरौली को 02 नग आर.ओ सहित वाटर कूलर सौंपे | एनसीएल अमलोरी की ओर से उप-प्रबंधक (सीएसआर) श्री अमरेंद्र कुमार ने नायब तहसीलदार, सिंगरौली श्रीमती अंकिता जैन को ये दोनो मशीनें सौपीं l सिंगरौली जिले की छह तहसीलों में शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए एनसीएल अमलोरी क्षेत्र ने जिला प्रशासन, सिंगरौली को छह आरओ सहित वाटर कूलर मशीनें सौंपने की योजना बनाई है जिसके प्रथम चरण में गुरुवार को 150 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाली यह दो मशीनें दी गयी हैं |
गौरतलब है कि सिंगरौली जिले के तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न राजस्व तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु आते हैं, ऐसे में उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है | तहसील कार्यालय में उपस्थित कर्मियों तथा आगंतुकों ने इस मशीन को लेकर खुशी ज़ाहिर की है और अमलोरी प्रबंधन के इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है l