नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन संपन्न श्री देवेश पाण्डेय अध्यक्ष निर्वाचित

नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन संपन्न श्री देवेश पाण्डेय अध्यक्ष निर्वाचित

सिंगरौली 5 अगस्त नगर पालिक विभाग सिंगरौली के अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री देवेश पाण्डेय 26 मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये जबकि उनकी विरोधी शेखर ओमप्रकाश को 19 मत प्राप्त हुए। एक मत अविधिमान्य रहा। निर्वाचित अध्यक्ष को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम के स्पीकर के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रथम सम्मिलन अटल सामुदायिक भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 1.30 बजे से आरंभ हुआ। निर्वाचन में नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों ने मतदान किया। डाले गये मतों की संख्या 46 थी जिसमें विधिमान्य मत 45 रहे तथा एक मत अविधिमान्य रहा। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना द्वारा श्री देवेश पाण्डेय को 26 मत प्राप्त होने पर निर्वाचित घोषित किया गया।