हर घर तिरंगा” अभियान के रंग में रंगीं एनसीएल अमलोरी की दीवारें
सिंगरौली 2 अगस्त भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किए गए देशव्यापी “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में स्थानीय जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आवासीय परिसर की चाहरदीवारी को मनोरम रंगों से भर दिया है | दीवारों पर चारों तरफ़ “हर घर तिरंगा” अभियान से संबन्धित सुंदर कला कृतियाँ उकेरी गयी हैं जो हर उम्र के लोगों को आकर्षित कर रही हैं |एनसीएल अमलोरी ने अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों, स्कूली बच्चों व आस पास के लोगों को वितरित करने के लिए जिला प्रशासन, सिंगरौली से 4 हज़ार राष्ट्रीय ध्वज खरीदे हैं | यह झंडे एक स्वयं सहायता समूह की मदद से तैयार किए गए हैं |एनसीएल “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत लगभग 36 हज़ार से अधिक लोगों को तिरंगा झण्डा उपलब्ध कराएगी जिससे इस अभियान को मजबूती मिलेगी और सभी लोग अपने घर पर झण्डा फहराकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे | गौरतलब है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है जिससे भारतवासी गर्व व हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें |