नागपंचमी के अवसर पर गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत सिंगरौली के जिलाध्यक्ष व साथियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

नागपंचमी के अवसर पर गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत सिंगरौली के जिलाध्यक्ष व साथियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सिंगरौली  2 अगस्त गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत सिंगरौली के जिलाध्यक्ष लोलारक मिश्र ने अपने साथियों सहित जिले के देवसर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत ईटार ग्राम डेबानाथ शिवप्रागड में पीपल एवं बरगद के पेड़ लगाया गया वहीं वताते चले कि देवसर अंचल में डेवानाथ की महिमा का वर्णन किया जाना संभव नहीं है डेबानाथ देवसर मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पश्चिम उत्तर पूर्वी दिशाओं में ऊंची ऊंची पहाड़ी के बीच 150 मीटर समतल भूमि पर स्थित डेबानाथ मंदिर जहां विभिन्न प्रकार के वृक्षों ने वहां की सुन्दरता में चार चांद लगा रख्खी है वहीं पीपल बरगद एवं आम के पेड़ को लगा कर पुरा किया गया वहीं ग्राम पंचायत धनहा के शिव मंदिर में रामचरित मानस के गायन में भाग लिया। गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत सिंगरौली के जिलाध्यक्ष लोलारक मिश्र एवं साथियों द्वारा ग्राम ईटार के सेमरानाला के किनारे वृक्षारोपण कार्य किया गया वहीं ग्राम पंचायत ईटार के सरपंच एवं पंचगण उपस्थित रहे।