बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही लूट के प्रयास में की गयी अंधी हत्या का 24 घंटे में खुलासा
*अंधी हत्या के 03 आरोपी गिरफ्तार, हत्या मे प्रयुक्त रक्त रंजित चाकू, बका सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद*
बरगंवा के ग्राम डगा कनई बाईपास रोड के ढ़ावा पर हुई हत्या के मामले में बरगंवा पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए *तीन आरोपियो* को गिरफ्तार कर लिया। वही आरोपियो से रक्त रंजित चाकू, बका सति घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 जुलाई की सुबह करीब 04.00 बजे ग्राम डगा कनई बाईपास रोड के ढावा के मालिक रमेश प्रसाद बैस द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात आरोपियान द्वारा 24 एवं 25 जुलाई के दरम्यानी रात्रि करीब ढाई बजे उसके नौकर *सन्यासी बैस* की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है, जिसकी खून से लथपथ लाश ढावा के तखत मे पडी है। उक्त सूचना *पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह* को दी गई। जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर मृतक के शव में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर, *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी बरगवां आरपी सिंह* के नेतृत्व मे टीम गठित कर तत्काल मौके पर पहुचकर *मृतक सन्यासी बैस पिता रामबरन बैस* उम्र 40 वर्ष निवासी डगा थाना बरगवां का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही कर फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी कराई गई, तथा मौके पर *एफएसएल टीम एवं डाग स्क्वाड* बुलाकर घटना स्थल तथा शव का निरीक्षण कराकर मौके के चश्मदीद साक्षी से पूछताछ कर कथन लेख किये गये। जिसमे अज्ञात आरोपियान 04 नफर द्वारा मृतक का धारदार चाकू से हत्या करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 519/22 धारा 302, 460, 34 भा.द.वि. कायम कर अज्ञात आरोपियों की पता तलास की गई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण तथा घटना के आस पडोस के लोगो से पूछताछ पर *पल्सर मोटर सायकल* का प्रयोग आरोपियान द्वारा किया जाना पाये जाने पर तथा उक्त पल्सर मोटर सायकल से संदेही *मनोज साकेत एवं सूरज साकेत* द्वारा घूमने फिरने की बात प्रकाश मे आने पर संदेहियों की सरगर्मी से तलास की गई। जो *03 आरोपी मय पल्सर मोटर सायकल के मझिगवां* में दस्तयाब हुये, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई, जो घटना के पूर्व संध्या पर *घिनहागांव पेट्रोल पम्प के पास योजना बनाकर लूट के इरादे से डगा कनई बाईपास रोड के ढाबे* में जाना एवं मृतक से ढाबा की चाभी एवं पैसा मागने पर न देने तथा हल्ला गोहार करने पर पास मे लिये बटनदार चाकू एवं बका से कई वार कर तथा मृतक का मुह दबा कर हत्या करना पाये जाने पर आरोपी *मनोज कुमार साकेत पिता विनोद कुमार साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ओडगडी थाना बरगवां, शिवसागर उर्फ जितेन्द्र साकेत पिता रमेश प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी घिनहागांव थाना बरगवां, सूरज कुमार साकेत पिता ललन प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी कैम्हाडांड डगा थाना बरगवां* से घटना मे प्रयुक्त रक्त रंजित बटनदार चाकू, बका एवं डण्डा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय (श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर) जेएमएफसी न्यायालय देवसर मे पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियान का *01 साथी अभी भी फरार* है। उक्त घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी। आरोपियान की गिरफ्तारी से लोगो ने राहत की सांस ली है। आरोपियान की गिरफ्तारी से यह तथ्य प्रकाश मे आया है कि आरोपियों द्वारा बिना मेहनत किये रातो रात पैसा कमाकर ऐयाशी के लिये उक्त हत्या जैसा जघन्य अपराध किया गया।
*इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्यवाही एसडीओपी राजीव पाठक के नेतृत्व में निरीक्षक आर पी सिंह एवं उनकी टीम उपनिरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि साहबलाल सिंह, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि सजीत सिंह, प्र.आर. फूल सिंह, नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह, रमेश रावत, रामसुख यादव एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, विकेश सिंह, विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।