स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन कार्यक्रम का तपोवन काम्पलेक्स में हुआ संपन्न

स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन कार्यक्रम का तपोवन काम्पलेक्स में हुआ संपन्न

सिंगरौली  22 जुलाई भारत की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक19 एवं 20 जुलाई 2022, स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तपोवन काम्प्लेक्स में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत से पधारे राजयोगी भ्राता बी.के.भारत भूषण भाई जी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया जिसमें निगाही परियोजना से सीनियर मैनेजर वी. महतो व उनकी धर्मपत्नी, बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला महामंत्री व सरपंच सुनीता पांडे, ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा बहन उपस्थित रहे , तत्पश्चात कुमारी जानवी द्वारा नृत्य के माध्यम से अतिथियो का स्वागत किया गया।
पानीपत से पधारे राजयोगी भ्राता बी.के.भारत भूषण भाई जी द्वारा पवित्रता के बारे में बताते हुए कहा की पवित्रता का अर्थ है अपने मन, वचन, कर्म, खान पान की शुद्धता है इसलिए स्वं में चेक करे और अपने जीवन में परिवर्तन लाये साथ ही अच्छी आदतों का नशा करें साथ ही भाई जी ने राजयोग अभ्यास कराकर गहन शांति का अनुभव कराया, भाई जी ने बताया राजयोग के अभ्यास से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है, राजयोग से सहन शक्ति बढ़ जाती है, आपसी संबंध मधुर हो जाते हैं । कार्यक्रम के समापन में सिंगरौली की क्षेत्रीय संचालिका बी. के. शोभा दीदी जी द्वारा राजयोगी भ्राता बी.के.भारत भूषण भाई जी धन्यवाद् करते हुए गुलदस्ता भेट किया गया। कार्यक्रम का लाभ 200 से अधिक भाई बहनों ने लिया साथ ही कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा भोजन कराया गया।