एनसीएल निगाही परियोजना के विस्तार की नापी पर रोक लगाने की ऊर्जांचल विस्थापित एवं कामगार यूनियन ने की मांग
सिंगरौली 22 जुलाई एनसीएल निगाही परियोजना के विस्तार हेतु ग्राम मुहेर की जमीन एवं मकानों की नापी हेतु एनसीएल निगाही प्रबंधन द्वारा अनुरोध किया गया है। इस संबंध में ऊर्जांचल विस्थापित एवं कामगार यूनियन ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुये नापी पर रोक लगाये जाने तथा मामले की जांच किये जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष संजय नामदेव नेे कहा कि ग्राम मुहेर की जो आराजी है वह वहां के मूल निवासियों आदिवासियों एवं हरिजनां की है जो पात्र विस्थापित हैं। परन्तु उक्त जमीनों में बिना विधिवत परमीशन लिए रजिस्ट्री कराकर या बिना रजिस्ट्री के आदिवासयों के जमीन में बड़े-बड़े नेताओं के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक से दो एकड़ जमीन पर बड़े-बड़े मकान फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के लिए निर्मित कर लिये गये हैं। संगठन ने मांग किया है कि आदिवासियों की जमीन पर बनाये गये मकानों का मुआवजा भुगतान भू-स्वामी को ही किया जाये एवं एनसीएल द्वारा स्थायी नौकरी प्रदान की जाये। संगठन ने जिला कलेक्टर से उक्त मामले की जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही तथा मूल निवासियों का हक व अधिकार प्रदान कराये जाने की मांग की है।